BEGUSARAI : बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को चैलेंज करते हुए वारदात को अंजाम दिया है. फुलवरिया थाना इलाके के वाटिका चौक के पास अपराधियों ने इंजीनियरिंग के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी.
मृतक की पहचान रामदेव मंडल के बेटे मोनू कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मोनू अपने घर से भोज खाने के लिए दोस्त के घर बरौनी जा रहा था . तभी रास्ते में ही अपराधियों ने उसे गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मोनू पूर्णिया में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था.
मोनू सरस्वती पूजा में अपने घर आया हुआ था, जिसके बात बीती रात वह बरौनी अपने दोस्त के यहां भोज खाने के लिए जा रहा था, तभी रास्ते में ही अपराधियों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही फुलवरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और जांच में जुट गई है.