BEGUSARAI : बेगूसराय में शराबी भाई ने मामूली विवाद में भाई और चाची को गोली मार दी. गंभीर रुप से घायल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हालत नाजुक बनी हुई है.
घटना साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव की है. घायल की पहचान श्रीपुर निवासी कौशल कुमार और उसकी चाची बिछिया देवी के रुप में की गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.
बताया जाता है कि कौशल का भाई चंदन अक्सर शराब पीकर हंगामा करता था. आज भी चंदन शराब के नशे में हंगामा कर रहा था. भाई को हंगामा करता देख कौशल उसे समझाने गया पर वह उलटा भाई से ही उलझ गया और फायरिंग कर दी. जिसमें कौशल और उसकी चाची को गोली लग गई. फिलहाल शराबी भाई मौके से फरार हो गया.