बेगूसराय : करंट लगने से मजदूर की मौत, आक्रोशित लोगों ने एनएच 28 को किया जाम

बेगूसराय : करंट लगने से मजदूर की मौत, आक्रोशित लोगों ने एनएच 28 को किया जाम

BEGUSARAI : बिजली का करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई है। मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने एनएच 28 को जाम कर बवाल काटा है। घटना बेगूसराय जिले के फुलवरिया थाना इलाके के शोकहरा गांव की है। बताया जा रहा है कि मृतक गांव के ही एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी का काम कर रहा था उसी वक्त हादसे का शिकार हो गया। 


मृतक मजदूर की पहचान बरौनी थाना इलाके के अमरपुर के रहने वाले इंद्रेश कुमार के तौर पर की गई है। बताया जा रहा है कि इंद्रेश शोकहारा गांव में छत ढलाई का काम कर रहा था। ढलाई का काम खत्म होने के बाद जब ढलाई में इस्तेमाल मशीन को हटाया जा रहा था इसी दौरान बिजली की तार के चपेट में आ गया और उसकी वजह से इंद्रेश की मौत हो गई। 


इंद्रेश की मौत के बाद काफी देर तक वहां अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस को तत्काल लोगों ने इसकी सूचना दी इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने एनएच 28 को काफी देर तक जाम रखा। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।