BEGUSARAI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है बेगूसराय से जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने दे शाम एक स्टूडेंट को गोली मार दी है. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात बेगूसराय जिले के नगर थाना इलाके की है. जहां लोहियानगर के पास अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. मिली जानकारी के मुताबिक गोली लगने के कारण छात्र गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है, आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जख्मी छात्र की पहचान पहचान पोखरिया के रहने वाले शिव शंकर पासवान के बेटे नीतीश कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि नीतीश कुमार आज घर से घूमने के लिए गया था. इस दौरान अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने उसे 3 गोली मारी है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.