बेगूसराय: लॉकडाउन में आर्केस्ट्रा का आयोजन, बार बालाओं ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

बेगूसराय: लॉकडाउन में आर्केस्ट्रा का आयोजन, बार बालाओं ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

BEGUSARAI: बिहार में लगातार लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ताजा मामला बेगूसराय जिले का है जहां बार-बालाओं के ठुमके का वीडियो सामने आया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सैकड़ों लोग नर्तकियों के डांस का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। 


बिहार में कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए 1 जून तक लाॅकडाउन लगाया गया है। लेकिन लाॅकडाउन के दौरान कुछ लोग नियमों और सरकारी निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बावजूद इसके प्रशासन भी नियम तोड़नेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं कर पा रही है। बेगूसराय के चेरियावारीपुर के श्रीपुर गांव में एक बार फिर से कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई है। जिसमें लाॅकडाउन के नियमों के ताक पर रखकर लोग ऑरकेस्ट्रा में जमकर बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे हैं।



ऑर्केस्ट्रा का यह वीडियो बेगूसराय के चेरियावारीपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव का है। इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से नियमों को ताक पर रख कर रातभर बार डांसरों के डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। यह डांस प्रोग्राम एक शादी समारोह का है। जहां श्रीपुर गांव के एक भवन में ही बारात को ठहराया गया था और यहीं पर बार बालाओं के अश्लील ठुमके लगाने की व्यवस्था की गई थी।



बार बालाओं के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि शादी समारोह के दौरान गांव में बारात आई थी। जहां बार-बालाओं के डांस का इंतजाम किया गया था और देर रात तक बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। बड़ी बात ये रही कि रातभर ऑर्केस्ट्रा का यह प्रोग्राम चलता रहा। इस दौरान ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया और ना ही लाॅकडाउन के नियमों का पालन किया गया। इस प्रोग्राम की भनक थाने को भी नहीं हुई। जब इस संबंध में चेरियाबरियापुर थानाध्यक्ष से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि आपके माध्यम से इस बात की जानकारी मिली है। इस मामले की जांच के बाद संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।