बिहार के बेखौफ अपराधियों ने डॉक्टर की पत्नी को बनाया निशाना, 5 लाख का सोने की चेन झपटकर भागे अपराधी

बिहार के बेखौफ अपराधियों ने डॉक्टर की पत्नी को बनाया निशाना, 5 लाख का सोने की चेन झपटकर भागे अपराधी

BEGUSARAI: बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने शहर के चर्चित डॉक्टर की पत्नी से 5 लाख़ रूपये के सोने की चेन छीन लिया। जब वो सुबह में टहलने के लिए घर से निकली थी तभी मॉर्निंग वॉक के दौरान ही बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। बेगूसराय में बढ़ते आपराधिक घटनाओं के बीच चेन स्नैचिंग की घटना ने लोगों की नींद हराम कर रखी है। 


इस कड़ी में आज सुबह झपट्टामार गिरोह ने मॉर्निंग वॉक पर निकले डॉक्टर की पत्नी की गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गया। घटना नगर थाना क्षेत्र के महिला कॉलेज के पास की है। पीड़िता के पति शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शशिभूषण ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है। 


इस संबंध में चिकित्सक ने बताया कि अन्य दिनों की तरह वे पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। बीपी स्कूल से टहलकर आवास लौट रहे थे तभी महिला कॉलेज के पास पहुंचने के बाद जब वो अपनी क्लिनिक जाने वाले रास्ते में मुड़ते हैं तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने अचानक बाइक का एक्सलेटर तेज कर दिया। 


सैलेंसर की तेज आवाज से दोनों घबरा गये तभी गले में पहने पांच लाख से अधिक कीमत के सोने की चेन छीनकर अपराधी फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है।