BEGUSARAI: बेगूसराय में एक नाबालिग लड़के के साथ बर्बरता हुई है। पेड़ तोड़ने के आरोप में दबंगों ने किशोर को जंजीर से बांधकर उसकी जमकर पिटाई की है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना बखरी थाना क्षेत्र के सोनमा वार्ड नंबर-5 की है।
परिजनों ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। शनिवार को जब दोनों पति-पत्नी काम करने के लिए चले गए, इसी बीच उनके नाबालिग बेटे के ऊपर महोगनी का छोटा पौधा तोड़ने का आरोप पड़ोसी ने लगाया। अर्जुन पाल की पत्नी सुमित्रा देवी, बेटी कीमती कुमारी और बेटा रघुवीर कुमार ने उनके बेटे को बेरहमी से पीटा।
पिटाई के दौरान आरोपियों में नाबालिग के पैर को लोहे की जंजीर बांधकर उसमें ताला लगा दिया था ताकि वह भाग न सके। हाथ को भी पीछे में उल्टा बांध कर पीटा गया। इस दौरान वह बार-बार बेहोश हो रहा था। इसके बाद भी सभी ने पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर लड़के की मां बेटे को बचाने पहुंची तो उसके साथ भी बेरहमी से मारपीट की गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी से समाज और मुहल्ले के लोग काफी परेशान रहते हैं। इसी के कारण मारपीट के दौरान किसी ने लड़के को बचाने की हिम्मत नहीं की। इधर, घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक नाबालिग जमीन पर लेटा हुआ है और उसका हाथ बंधा हुआ है। पैरों में लोहे की जंजीर लगाकर ताला लगाया गया है।
फिलहाल गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए बखरी पीएचसी में भर्ती कराया गया है। इस घटना के संबंध में बखरी थानाध्यक्ष विकास कुमार राय में बताया कि घायल बच्चे के पिता ने पांच लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है। मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं, जल्द ही सभी पकड़े जाएंगे।