Begusarai Crime News: मेला से घर लौट रहे छात्र पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने चाकू से गोद डाला

Begusarai Crime News: मेला से घर लौट रहे छात्र पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने चाकू से गोद डाला

BEGUSARAI: बेगूसराय में मेला देखकर घर लौट रहे एक छात्र को बदमाशों ने पीट-पीटकर कर अधमरा कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने छात्र को चाकू से गोद डाला और उसे मरा हुआ समझकर वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरी की है।


जख्मी छात्र की पहचान, वीरपुर थाना क्षेत्र मुबारकपुर फुलकारी गांव के वार्ड संख्या 10 निवासी मोहम्मद अब्दुल कुद्दुस के 18 वर्षीय बेटे मोहम्मद अरमान के रुप में हुई है। परिजनों ने बताया कि उसका बेटा इंटर का छात्र है और रविवार की रात सहुरी गांव में अयोजित दुर्गापूजा के मेले में शामिल होने गया था। मेला से लौटने के दौरान दर्जन भर बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसे मरा हुई समझकर फेंक कर वहां से भाग गए। 


वीरपुर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल पिटाई से घायल छात्र एक निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती रहकर इलाजरत हैं और उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।