1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Tue, 07 Dec 2021 12:39:57 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बेगूसराय के बरौनी जंक्शन पर पश्चिम बंगाल समेत दक्षिण भारत के राज्यों से आने वाली ट्रेन से प्रत्येक दिन शराब बरामद किए जा रहे हैं। जबकि पूर्वोत्तर भारत से आने वाली ट्रेनों से बरामद गांजा बरामद किए जा रहे हैं। सोमवार की रात भी बरौनी रेल पुलिस ने अगरतला-रानी कमलापति (हबीबगंज) स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन से 22 पैकेट में बंद करीब 24 किलो गांजा बरामद किया है।
बरौनी रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि यहां से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की सघन जांच की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार की रात अगरतला से आई स्पेशल ट्रेन से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्करों ने एसी बोगी के बैटरी बॉक्स में गांजा छुपा कर रखा था।
लेकिन गुप्त सूचना और सघन जांच के बाद 12 पैकेट गांजा बरामद कर लिया गया है। कारोबारी पकड़ में नहीं आया है। इधर बीते 10-15 दिनों से बरौनी जंक्शन पर रोज शराब पकड़े जाने के बाद देर रात ट्रेन के बैटरी बॉक्स में गुप्त रूप से रखे गए गांजा की बरामदगी से तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है।