DESK : पुलिस ने सेक्स रैकेट का एक बड़ा खुलासा किया है. स्पा सेंटर की आड़ में देह का धंधा करने वाली 16 लड़कियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. स्पा सेंटर से एक लड़के को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है. जिस्म व्यापार के इस बड़े खुलासे के बाद स्पा सेंटर चलाने वालों में हड़कंप मच गया है. पुलिस शहर में स्थित कई स्पा और मसाज सेंटर में भी छापेमारी कर रही है.
ब्यूटी पार्लर में जिस्म का धंधा
पश्चिम बंगाल के दुगार्पुर शहर में पुलिस ने स्पा की आड़ में चलने वाले इस कॉल गर्ल गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट के इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बताया कि स्पा सेंटर में कॉल गर्ल उपलब्ध कराया जाता था. पुलिस को इस सेक्स रैकेट के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने फौरन छापेमारी करते हुए मौके से 16 लड़कियों के साथ 1 लड़के को अरेस्ट किया.
रंगे हाथ पकड़ी गईं लड़कियां
दुगार्पुर शहर में स्पा-कम-ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट के खुलासे के बाद पुलिस ने बताया कि एक नकली ग्राहक भेजकर जिस्म के धंधे का खुलासा किया गया. पुलिस ने कहा कि छापेमारी के दौरान एक युवा व्यक्ति और 16 महिलाएं रंगे हाथ पकड़ी गईं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बर्धवान जिले के शहर के केंद्र क्षेत्र में एक हनी ट्रैप सक्रिय था. उन्होंने आगे कहा कि वह इलाके के अन्य स्पा और ब्यूटी पार्लर में नजर बनाए हुए हैं.
आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई लड़कियां
दुगार्पुर शहर में स्पा सेंटर में कई दिनों से देह व्यापार का धंधा चल रहा था. पुलिस ने यहां से लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर के संचालक की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस स्पा के कनेक्शन भी पुलिस खंगालने में लगी हुई है.