WEST CHAMPARAN : बड़ी खबर वेस्ट चंपारण के नरकटियागंज से है, जहां पटना से पहुंची निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नरकटियागंज बीडीओ राघवेन्द्र त्रिपाठी को 7 लाख 10 हजार रुपये के साथ धर दबोचा है.
निगरानी की टीम ने यह कार्रवाई नौतन थाना के पास की है. मिली जानकारी के अनुसार बीडीओ राघवेन्द्र त्रिपाठी अभी नरकटियागंज मे तैनात हैं और वे गोपालगंज के रहने वाले हैं.
बुधवार की देर रात बीडीओ निजी गाड़ी इनोवा से पैसा लेकर अपने घर गोपालगंज जा रहे थे. तभी गुप्त सूचना के आधार पर निगरानी की टीम नरकटियागंज से ही उनका पीछा कर रही थी. जैसे ही बीडीओ की गाड़ी नौतन के तिलंगही के पास पहुंची तो निगरानी ने उन्हें अरेस्ट कर लिया. बताया जा रहा है बीडीओ को7 लाख 10 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है.
बताया जा रहा है कि नल जल योजना में बड़े पैमाने पर हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर बीडीओ पर यह कार्रवाई की है. इसके साथ ही पटना से पहुंची निगरानी की टीम अवैध रूप से संपति अर्जित करने की भी जांच कर रही है. बीडीओ को लेकर निगरानी की टीम नरकटियागंज पहुंच गई है और उनके आवास की तलाशी ले रही है. इसके साथ ही बीडीओ से पूछताछ भी की जा रही है.