SIWAN:सीवान से बड़ा खबर सामने आ रही है। सीवान के महाराजगंज में तेज रफ्तार कार ने बीडीओ की गाड़ी में टक्कर मारी है। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने बीडीओ की गाड़ी में टक्कर मारी है। हादसे के बाद मौके पर अफऱा-तफरी मच गयी। इसी बीच स्कॉर्पियो का ड्राइवर मौके देखकर फरार हो गया।
हादसा महाराजगंज शहर के रामलखन चौके पास हुआ जहां तेज रफ्तार कार ने बीडीओ की गाड़ी में तेज टक्कर मार दी। टक्कर में बीडीओ की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। हालांकि कार में बैठे लोग बाल-बाल बच गए।
हादसे के बाद स्कार्पियो ड्राइवर कार छोड़ मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं स्कॉर्पियो के ड्राइवर की तलाश में छापेमारी की जा रही है।