बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन पर बाढ़ सी स्थिति, ट्रेनों के परिचालन पर खासा असर, यात्रियों को हो रही भारी परेशानी

बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन पर बाढ़ सी स्थिति, ट्रेनों के परिचालन पर खासा असर, यात्रियों को हो रही भारी परेशानी

JHARKHAND: बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन पर बाढ़ सी स्थिति उत्पन्न हो गयी है। जिससे रेलवे के परिचालन पर खासा असर पड़ रहा है। कुछ देर की बारिश ने रेल प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है। झारखण्ड के बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन में पानी भर जाने से जसीडीह-दुमका पैसेंजर ट्रेन को कुछ समय के लिए बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा। 


सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने से यहां की स्थिति का पता चलता है। यहां रेलवे ट्रैक पर पानी भरा पड़ा हुआ है और भरे पानी के बीच ट्रेन खड़ी है। ऐसा लग रहा कि मानो किसी टापू में यह ट्रेन खड़ी हो। चारों ओर पानी ही पानी है और बीच में ट्रेन को देख लोग भी आश्चर्यचकित रह गये। 


बता दें कि आज से देवघर के विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की शुरुआत हो गयी है। यह मेला करीब दो महीने तक चलेगा। श्रद्धालू प्रसिद्ध तीर्थ स्थल देवघर में पूजा करने के बाद बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं ऐसे मे ट्रेन की व्यवस्था अगर ऐसी रही तो देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। 


बता दें कि दुमका जिले की सभी नदियां पानी के अभाव सुखी पड़ी है वही थोड़ी बारिस के चलते बासुकीनाथ रेलवे ट्रैक पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। रेलवे स्टेशन पर बाढ़ जैसे हालत उत्पन्न हो गया है। ऐसी स्थिति से यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों के परिचालन पर भी प्रभाव पड़ रहा है।