बिहार: पहली बारिश में ही खुली स्मार्ट सिटी की पोल, बीच सड़क पर धंसा हाइव; जलजमाव से बढ़ी मुश्किलें

बिहार: पहली बारिश में ही खुली स्मार्ट सिटी की पोल, बीच सड़क पर धंसा हाइव; जलजमाव से बढ़ी मुश्किलें

BHAGALPUR: मानसून की पहली भारी बारिश में बिहार के जिलों की यातायात व्‍यवस्‍था चरमरा दी है. कई जिले में जगह-जगह जल-जमाव से आम लोग परेशान हैं. कई जगह सड़क भारी बारिश के कारण धंसने की खबर सामने आई है. वही बारिश ने स्मार्ट सिटी के सड़क की पोल खोल दी. 


जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश के बाद शहरी बायपास सड़क बरारी पोलटेक्निक कॉलेज के पास धंस गया. जिसमें एक लगातार हो रही बारिश के बाद शहरी बायपास सड़क बरारी पोलटेक्निक कॉलेज के पास धंस गया. जिसे JCB की मदद से निकाला  गया है. 


लेकिन इस घटना से सड़क की गुणवत्ता पर भी सवाल हो रहे हैं कि पिछले वर्ष ही बनकर तैयार हुआ शहरी बायपास कैसे धंसने लगा है. बता दें कि शहर में जाम से निजात दिलाने के लिए घण्टाघर से विक्रमशिला सेतु तक स्मार्ट सिटी योजना के तहत सड़क का निर्माण कराया गया था.


बता दें भागलपुर में ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त होने से शहर के निचले इलाके से लेकर VIP इलाके में जल जमाव की समस्या बढ़ गयी. जहां नाले का पानी सड़कों पर बहा, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई. बारिश की वजह से भोलानाथ पुल के अलावा बाजार क्षेत्र में हड़ियापट्टी, कलाली गली, सूता पट्टी, लोहा पट्टी में जल जमाव की समस्या हुई.