BARH ACCIDENT NEWS : सड़क हादसे में बच्चे की मौत,तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने कुचला; ग्रामीणों ने ड्राइवर को बनाया बंधक

BARH ACCIDENT NEWS : सड़क हादसे में बच्चे की मौत,तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने कुचला; ग्रामीणों ने ड्राइवर को बनाया बंधक

बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की जान सड़क हादसे में जा रही है। ऐसे में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आया है। जहां सड़क हादसे में बच्चे की मौत हो गई। उसके बाद तेज रफ्तार ई-रिक्शा चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और फिर पुलिस ने जैसे -तैसे कर उसे ग्रामीणों के चंगुल से बाहर निकाला। 


जानकारी के अनुसार,पटना में सड़क हादसे में तीन साल के बच्चे मो. इबरान की मौत हो गई। घटना पटना के बाढ़ थाना के समीप मसूदबीधा मोहल्ले की है। बताया जा रहा है कि डबरान अपने ननिहाल आया हुआ था। वह सड़क किनारे खेल रहा था तभी अनियंत्रित ई-रिक्शा ने बच्चे को कुचल दिया, घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने ई-रिक्शा को क्षतिग्रस्त कर दिया। 


वहीं, आक्रोशित परिजनों ने सड़क को घंटों जाम कर मसूदबीचा मोहल्ले में सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया। वहीं चालक को हिरासत में लेकर ई-रिक्शा को जब्त कर लिया गया है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।आक्रोशित परिजनों ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चे भी हवा हवाई चलाते है और पुलिस मुकदर्शक बनी है। 


इधर, आक्रोशित भीड़ से चालक को बचाकर ले गई पुलिस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित भीड़ से बालक को बचाकर थाना ले जाया गया। परिजनों ने सड़क पर हवा हवाई को पलटकर जाम कर दिया था जिसे समझा बुझाकर जाम को हटाया गया। हवा हवाई को जब्त कर लिया गया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया गया है।