PATNA: राज्य सरकार ने आज बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। समस्तीपुर के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को पटना का नया एसएसपी बनाया गया है।
पटना के मौजूदा एसएसपी उपेंद्र शर्मा का डीआईजी पद पर प्रमोशन होने के कारण नये एसएसपी की नियुक्ति की गयी है। सरकार ने कई जिलों के एसएसपी और एसपी का ट्रांसफर कर दिया है। कुल 21आईपीएस अधिकारियों के तबादले का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. देखिये किनका हुआ है ट्रांसफर...
समस्तीपुर के SP मानवजीत सिंह ढिल्लो को पटना का SSP बनाया गया है.
बाबूराम को दरभंगा के SSP पद से हटाकर भागलपुर का SSP बनाया गया है.
नवीन चंद्र झा को पूर्वी चंपारण के SP पद से हटाकर पटना पुलिस हेडक्वार्टर में वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखा गया है.
प्रंमोद कुमार मंडल को जमुई के SP पद से हटाकर पटना रेल का SP बनाया गया है.
अवकाश कुमार को बेगूसराय के SP पद से हटाकर दरभंगा का नया SSP बनाया गया है.
कुमार आशीष को किशनगंज के SP पद से हटाकर पूर्वी चंपारण का नया SP बनाया गया है.
डॉ इनामूल हक मेंगून को बिहार पुलिस अकादमी के सहायक निदेशक पद से हटाकर किशनगंज का नया SP बनाया गया है.
अशोक कुमार सिंह को अररिया का नया SP बनाया गया है. वे मुजफ्फरपुर रेल पुलिस के SP पद पर तैनात थे.
डी अमरकेश को पटना के ट्रैफिक SP पद से हटाकर सुपौल का नया SP बनाया गया है.
योगेंद्र कुमार को बेगूसराय का नया SP बनाया गया है. वे मधेपुरा के SP पद पर तैनात थे.
हृदयकांत को समस्तीपुर का नया SP बनाया गया है. वे अररिया के SP पद पर तैनात थे.
जितेंद्र कुमार को पटना के सिटी SP (पूर्वी) पद से हटाकर कटिहार का नया SP बनाया गया है.
पटना के सिटी SP (वेस्ट) अशोक मिश्रा को नालंदा का नया SP बनाया गया है.
शौर्य सुमन को जमुई का नया SP बनाया गया है. वे अब तक मधुबनी के जयनगर में SDPO पद पर तैनात थे।
पटना के सिटी एसपी (मध्य) अंबरीश राहुल को पटना के ट्रैफिक एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
प्रमोद कुमार यादव को पटना का नया सिटी एसपी (पूर्वी) बनाया गया है. वे अब तक सीतामढी के पुपरी में एसडीपीओ पद पर तैनात थे.
राजेश कुमार को मधेपुरा का नया एसपी बनाया गया है. वे मुजफ्फरपुर में सिटी एसपी पद पर तैनात थे.
दरभंगा के सिटी एसपी अशोक कुमार प्रसाद को मुजफ्फरपुर का रेल एसपी बनाया गया है.
शिवहर के एसपी संजय भारती को कटिहार का रेल एसपी बनाया गया है.
अनंत कुमार राय को शिवहर का नया एसपी बनाया गया है. वे बीएमपी-1 में एएसपी पद पर तैनात थे.
राजेश कुमार को पटना का नया सिटी एसपी(वेस्ट) बनाया गया है. वे औरंगाबाद के दाउदनगर में एसडीपीओ पद पर तैनात थे.