बारात निकलने से पहले डांस कर रहे थे लोग, DJ वाली गाड़ी ने रौंदा, 2 की मौत

बारात निकलने से पहले डांस कर रहे थे लोग, DJ वाली गाड़ी ने रौंदा, 2 की मौत

MUZAFFARPUR : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक डीजे वाहन के चालक ने गाड़ी के आगे नाच रहे लोगों को कुचल दिया। जिससे बारात जाने से पहले  दो लोगों की मौत हो गई जबकि 8 से 10 लोग घायल बताए जा रहे है। यह घटना औराई थाना क्षेत्र स्थित कोकिलवाड़ा दलित बस्ती से बारात जानी थी। इससे पहले डीजे के आगे लोग नाच रहे थे। तभी डीजे गाड़ी अनियंत्रित हो गई जिसकी चपेट में 20 लोग आ गए। 


मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कोकिलवाड़ा दलित बस्ती से एक बरात जाने की तैयारी हो रही थी। उससे पहले बरात में जाने वाली डीजे लड़ी गाड़ी पर गाना बाजया जा रहा था और कुछ लोग डांस भी कर रहे थे। तभी डीजे गाड़ी अनियंत्रित हो गई। जिससे  शादी का माहौल मातम में बदल गया। मौके पर चीख पुकार मच गई। चारों तरफ अफरा तफरी मचने के बाद आसपास के लोग जुट गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाने लगा। डीजे की गाड़ी अनियंत्रित होकर कई लोगों को रौंदते हुए गड्ढे में जा पलटी। घायल होनों वालों में महिलाएं भी शामिल हैं। इस घटना में मृतकों में 35 वर्षीय लक्ष्मण राम और छह साल की एक बच्ची राधा कुमारी शामिल है। 


वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने  बताया कि कोकिलवाड़ा गांव के निवासी गोसाई राम के पुत्र राजा की शादी थी। पुपरी थाना क्षेत्र के सहसपुर बारात जानी थी। इस बीच बारात निकलने की पूरी तैयारी हो चुकी थी। डीजे पर गाना भी बजना शुरू हो गया था। इसी दौरान डीजे पर लगे जेनरेटर का तार वाहन चालक से सट गया और उसे झटका लगा। झटका लगने के बाद यह हादसा हो गया।


इधर, इस घटना के बाद अस्पताल में पहुंचे एक व्यक्ति का यह भी कहना था कि ब्रेक फेल होने से यह घटना हुई है. घटना के बाद मौके पर औराई थाने की पुलिस पहुंची। पूछताछ के बाद पता चलेगा कि कैसे घटना हुई है।कुछ घायलों का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है तो कुछ इधर उधर इलाज करा रहे हैं।