MUZAFFARPUR : आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में कानून की धज्जियां एक बार फिर से उड़ाई गई हैं. एक तरफ बार बालाएं अश्लील गानों पर ठुमके लगाती रहीं, वहीं दूसरी ओर पिस्टल और रायफल से रातभर ताबड़तोड़ फायरिंग होती रही. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले का है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जो कानून व्यवस्था के ऊपर कई सवाल खड़ा कर रहा है.
बार बालाओं के साथ तमंचे पर डिस्को का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की आउट पोस्ट इलाके के एक गांव का है. बताया जा रहा है कि जनेऊ समारोह के अवसर पर आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के दौरान जमकर फायरिंग की गई है. वायरल वीडियो में स्टेज पर लड़कियां अश्लील गानों पर थिरक रही हैं. वहीं दूसरी ओर स्टेज के पास खड़े कुछ लड़के राइफल और पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं.
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है. मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत ने कहा है वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि दोषियों के ऊपर कठोर कार्रवाई जाएगी. बहरहाल यह वीडियो कई सवाल खड़ा कर रहा है. क्योंकि बिहार में हर्ष फायरिंग के कारण अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है.