DESK : वर्दीवाले कई बार चर्चाओं में आ जाते हैं. कभी अच्छे कामों के लिए तो कभी बुरे कारनामों के लिए. ऐसे ही एक मामले में दारोगा जी विवादों में घिर गए हैं. दरअसल एक दारोगा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दारोगा एक बार डांसर के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहा है. इतना ही नहीं बार डांसर के कपड़े के अंदर जब दारोगा ने पैसे डाला तो वहां मौजूद उसके साथियों ने इसे कैमरे में कैद कर लिया और फिर उसे इंटरनेट पर वायरल कर दिया.
घटना हुसैनगंज थाना इलाके का है. जहां एक दरोगा ने एक कार्यक्रम के दौरान मौजूद महिला डांसर्स पर जमकर पैसे उड़ाए. वहां मौजूद सिपाहियों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद वर्दीवाले की किरकिरी हो रही है. एएसपी राजेश कुमार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
वायरल वीडियो में दिख रहे दारोगा की पहचान एसआई सुरेंद्र सिंह के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि दारोगा जी एक मांगलिक कार्यक्रम में महिला डांसर्स के अश्लील डांस पर पैसा उड़ा रहे थे. वीडियो में थाने में तैनात दूसरे पुलिसकर्मी भी डांस का मजा लेते रहे और साथ ही वीडियो भी बनाते दिख रहे हैं. अब वीडियो सामने आने के बाद वरीय अफसर ने जांच के आदेश दिए हैं.