BANKA: हथियार दिखाकर नाबालिग लड़की के साथ युवक ने रेप किया. जब उसने विरोध किया तो गोली मारने की धमकी दी. यह घटना बांका के धौरेया की है.
घटना के दिन उसकी मां घर से बाहर गई थी. पीड़िता घर में अकेली थी. इस दौरान ही आरोपी अमित शर्मा घर में घुस गया और सो रही पीड़िता के साथ रेप किया. जब विरोध करने लगी तो उसने हथियार दिखाकर मर्डर करने की धमकी दी.आरोपी युवक पीड़िता के गांव का ही रहने वाला है.
आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता की मां जब घर आई तो उसने बताया कि युवक ने उसके साथ रेप किया है. पीड़िता परिजनों के साथ थाना पहुंची और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.