बिहार: अपराधियों ने 2 कारोबारियों को मारी गोली, एक की घटनास्थल पर हुई मौत

1st Bihar Published by: Updated Thu, 21 May 2020 08:03:06 AM IST

बिहार: अपराधियों ने 2 कारोबारियों को मारी गोली, एक की घटनास्थल पर हुई मौत

- फ़ोटो

BANKA: लॉकडाउन के बाद भी बिहार में अपराधियों का कहर जारी है. बांका में अपराधियों ने दो कारोबारी को गोली मार दी. एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना कटोरिया थाना क्षेत्र के सिमराकोला पहाड़ के पास की है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि साप्ताहिक हाट से कारोबारी सज्जन साह और सीताराम अपने घर  जा रहे थे. इस दौरान ही बाइक सवार अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही सज्जन साह की मौत हो गई. घायल सीताराम को गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. 

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा. बताया जा रहा है कि दोनों कारोबारी जन्दाहा के रहने वाले हैं. एक कारोबारी मिठाई तो दूसरा मछली का कारोबारी है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वही, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. बता दें कि सीतामढ़ी में भी अपराधियों ने बुधवार को एक कारोबारी की हत्या कर दी थी.