1st Bihar Published by: VISHWAJIT ANAND Updated Thu, 23 Mar 2023 02:09:57 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: सम्राट चौधरी को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी की प्रतिक्रिया सामने आयी है. राबड़ी देवी ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा-बीजेपी को बनिया लोग से मन भर गया है अब महतो लोग से मन भरना है. बता दें कि सम्राट चौधरी कुशवाहा जाति से आते हैं और इस जाति के लोगों में महतो प्रमुख टाइटल है।
बिहार विधान परिषद से बाहर राबडी देवी से जब मीडिया ने सम्राट चौधरी को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर सवाल पूछा तो उनका जवाब यही थी. बाद में राबड़ी देवी ने कहा कि वे सम्राट चौधरी को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर बहुत शुभकामना दे रही है. सवाल पूछा गया कि क्या उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से 2024 के चुनाव पर कोई असर पडेगा. राबड़ी देवी ने कहा कि सब जनता के उपर है।
बता दें कि बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में बड़ा दांव खेल दिया है. बीजेपी ने अध्यक्ष सम्राट चौधरी को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. उन्हें संजय जायसवाल की जगह प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इससे पहले सम्राट चौधरी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे थे। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सम्राट चौधरी को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है. कुशवाहा जाति से आने वाले सम्राट चौधरी बीजेपी के फायर ब्रांड नेता माने जाते हैं।