बड़ा हादसा टला: बंद नहीं था रेलवे का फाटक और ट्रैक पर आ गई ट्रेन, मौके पर मची अफरा-तफरी

बड़ा हादसा टला: बंद नहीं था रेलवे का फाटक और ट्रैक पर आ गई ट्रेन, मौके पर मची अफरा-तफरी

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रेलवे फाटक खुला होने के बावजूद एक्सप्रेस ट्रेन अचानक ट्रैक पर पहुंच गई। इस घटना के बाद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। ट्रैफिक जाम के कारण रेलवे फाटक बंद नहीं हो सका था हालांकि गनीमत की बात रही कि एक बड़ा हादसा होते होते टल गया और किसी की जान नहीं गई। घटना मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड की है।


दरअसल, शनिवार को सीटेट परीक्षा को लेकर पूरे शहर में जाम लगा रहा। परीक्षा खत्म होने के बाद जब परीक्षार्थी शहर में निकले तो जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान सादपुरा रेलवे गुमटी पर भी जाम लग गया था। इसी बीच अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन के आने की जानकारी ट्रैक मैन को मिली। आनन फानन में किसी तरह से ट्रेन को रोकने की कोशिश की गई लेकिन तबतक ट्रेन का इंजन रेलवे फाटक को क्रॉस कर गया।


इस घटना के बाद सभी की सांसे अटक गईं। गुमटी बंद नहीं थी जिसके कारण ट्रेन को देख मौके पर अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। गनीमत रही की ट्रेन की स्पीड कम थी और उसके आने की जानकारी पहले ही ट्रैक पर मौजूद लोगों को हो गई थी, जिसके कारण एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। बाद में किसी तरह से ट्रैक मैन ने फाटक को बंद किया और ट्रेन के रवाना होने के बाद सभी के जान में जान आई।