PATNA : बिहार में बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पटना पुलिस ने बालू माफियाओं पर दबिश बढ़ानी शुरू कर दी है. पुलिस ने माफियाओं के काले धंधे पर नकेल कसते हुए कई बालू घाटों पर रेड मारा है. इस दौरान पटना पुलिस ने तकरीबन एक दर्जन ट्रैक्टर जब्त किया है. पुलिस ने कई ड्राइवरों को भी हिरासत में लिया है.
घटना पटना जिले के मनेर थाना इलाके की है. जहां पुलिस ने रामपुर हल्दी छपरा सोन नदी घाट पर छापेमारी की है. मनेर पुलिस ने लगभग 12 ट्रैक्टर को जब्त किया है. जो अवैध कारोबार में प्रयोग किये जाते थे. मनेर थानाध्यक्ष के मुताबिक उनको लगातार अवैध रूप खनन किये जाने की शिकायत मिलती रहती थी. उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर ही पुलिस ने रेड मारते हुए कई गाड़ियों को जब्त किया है.
बालू घाटों पर पुलिस की रेड से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है. बता दें कि बिहटा इलाके में हाल ही में एक आरटीआई कार्यकर्ता का मर्डर हुआ था. जिसमें बालू माफियाओं की संलिप्तता की बात सामने आई थी. इस मामले में भी पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है. बहरहाल ये देखना होगा कि पटना पुलिस की दबिश बढ़ते ही बालू माफियाओं के धंधे पर क्या असर पड़ता है.