SASARAM : रोहतास जिले में अवैध बालू कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। 'बालू के चोरों' का कारनामा लगातार जारी है। इन पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है।
एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव पूरे लाव लश्कर के साथ डेहरी के इंद्रपुरी के पास धावा बोला। इस दौरान बालू माफिया के बीच हड़कंप मच गया । बिना चालान के बालू ले जा रहे ट्रैक्टक के ड्राइवर मौके से फरार हो गये। प्रशासन ने मौके के ट्रैक्टरों को जब्त किया है।
एसडीएम ने बताया कि अवैध रूप से इलाके में चल रहे इस तरह के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। बालू का अवैध कारोबार रोकने के लिए प्रशासन तत्पर हैं। बिहार सरकार के राजस्व को इस तरह से क्षति पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।