‘बैठक कब होगी और कहां होगी यह अभी तय नहीं’ I.N.D.I.A की वर्चुअल बैठक पर बोले तेजस्वी यादव

‘बैठक कब होगी और कहां होगी यह अभी तय नहीं’ I.N.D.I.A की वर्चुअल बैठक पर बोले तेजस्वी यादव

PATNA: बिहार के सियासी गलियारे में पिछले दो दिनों से इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाने के लिए कांग्रेस और सहयोगी दल तैयार हो गए हैं और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए होने वाली इंडी गठबंधन की बैठक में उन्हें संयोजक बनाने का प्रस्ताव रखा जाएगा हालांकि तेजस्वी यादव ने फिलहाल इस तरह की किसी भी बैठक से इनकार कर दिया है और कहा है कि बैठक कब और कहां होगी फिलहाल यह तय नहीं है, सभी दलों के साथ बातचीत चल रही है।


दरअसल, सियासी गलियारे में एक बार फिर से नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन का संयोजक बनाने की चर्चा तेज हो गई है। हालांकि जेडीयू और आरजेडी ने ऐसी किसी भी बात से इंकार कर दिया है। जेडीयू ने कहा है कि ऐसे किसी बैठक की जानकारी कांग्रेस की तरफ से आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है। वहीं अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि बैठक होनी है, बाचचीत चल रही है लेकिन अभी कुछ तय नहीं हुआ है। बैठक को लेकर सभी लोगों के बातचीत हुई है। सभी लोगों ने बात करने के बात डेट तय किया जाएगा। मीटिंग करने की बात हो रही है और बैठक कब होगी, कैसे होगी यह अभी तय नहीं हुआ है। 


वहीं लोकसभा चुनाव से पहले देश में सीएए कानून लागू होने की चर्चा पर तेजस्वी ने कहा कि जब तक सदन में यह बिल पेश नहीं किया जाता है, इसपर क्या कहा जा सकता है। कई बार सिर्फ हवाबाजी होती है लेकिन उसपर होता कुछ नहीं है। सभा को पता है कि हमारी पार्टी का क्या स्टैंड रहा है। पहले भी संसद में इसको लेकर बात रखी गई थी। अब जब चुनाव आ रहा है तो इस तरह के मुद्दे सामने आएंगे। हिंदू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद और कोई मुद्दा है क्या इन लोगों के पास।