PATNA : जेडीयू के बड़बोले बाहुबली विधायक बोगो सिंह को हार का सामना करना पड़ा है. बेगूसराय जिले की मटिहानी सीट से बोगो सिंह को एलजेपी के उम्मीदवार राजकुमार सिंह ने हराया है. राजकुमार सिंह एक दौर में बेगूसराय सम्राट कहे जाने वाले कामदेव सिंह के बेटे हैं.
333 वोटों से हारे बोगो सिंह
बेगूसराय की मटिहानी से विधायक बोगो सिंह इस दफे दोतरफा लड़ाई में घिर गये थे. एलजेपी ने उनके खिलाफ राजकुमार सिंह को उतारा था तो सीपीएम के राजेंद्र प्रसाद सिंह ने भी बहुत मजबूत चुनौती दी. तीनों उम्मीदवार बेहद कम वोटों से आगे पीछे रहे. बोगो सिंह को 61031 वोट मिले लेकिन राजकुमार सिंह ने उनसे 333 वोट ज्यादा यानि 61364 वोट हासिल किया और मटिहानी सीट को जीत लिया. तीसरे नंबर पर रहे सीपीएम उम्मीदवार राजेंद्र प्रसाद सिंह को 60599 वोट मिले.
कौन है राजकुमार सिंह
एक दौर में बेगूसराय में कामदेव सिंह का साम्राज्य चलता था. तस्कर सम्राट कामदेव सिंह की तूती बेगूसराय ही नहीं बल्कि आस पास के बड़े इलाके में बोलती थी. गरीब उन्हें मसीहा मानते थे तो विरोधी माफिया. राजकुमार सिंह कामदेव सिंह के बेटे हैं और उन्हें इस दफे एलजेपी ने मटिहानी विधानसभा से चुनाव मैदान में उतारा था.
कामदेव सिंह के बारे में बताया जाता है कि वे गरीबों के मसीहा थे और तस्करी कर अवैध तरीके से धन कमाने के बाद उसे गरीबों में बांट देते थे. उनका तस्करी का जाल बिहार से लेकर नेपाल तक फैला था. कामदेव सिंह कांग्रेस के समर्थक रहे और उनके उम्मीदवार के लिए काम करते थे.
1980 में मटिहानी दियारा इलाके में उनका एनकाउंटर हुआ. हालांकि चर्चा यह भी है कि पुलिस ने जब उन्हें घेर लिया तो वे खुद हीरे की अंगूठी चाटकर गंगा में कूद गए. कामदेव सिंह कहते थे कि वह कभी भी जिंदा पुलिस के हाथ नहीं लगेंगे.