ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: नहीं रहे बिहार के पूर्व परिवहन मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह, 85 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस CBI Operation Chakra: CBI का ऑपरेशन चक्र: फर्जी दस्तावेज़ों से सिम जारी, साइबर ठगी में इस्तेमाल Patna Airport: नए टर्मिनल में महिला की लाश मिलने से हड़कंप, मौके पर पहुंचे सिटी SP Bihar Weather: फिर करवट लेने जा रहा बिहार का मौसम, इस जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी MUZAFFARPUR: दो कुख्यात अपराधियों की 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी जब्त, कोर्ट का सख्त आदेश मधुबनी में दो सगे भाईयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, बेलगाम ट्रक ने दोनों को रौंदा MUZAFFARPUR: ज्वेलरी शॉप लूटकांड मामले का खुलासा, लूटे गये आभूषण के साथ मां-बेटा गिरफ्तार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के सामने झुक गया पाकिस्तान, रोहित सिंह बोले..देश को अपने प्रधानमंत्री और सेना पर गर्व अरवल में 2 थानेदार का तबादला: मानिकपुर और SC/ST थाने की सौंपी गई जिम्मेदारी GOPALGANJ: गंडक नदी से मिला लापता व्यवसायी का शव, हत्या की आशंका जता रहे परिजन

बड़बोले बाहुबली विधायक बोगो सिंह को खानी पड़ी मुंह की, कामदेव सिंह के बेटे ने मटिहानी में हराया

1st Bihar Published by: Updated Tue, 10 Nov 2020 11:07:00 PM IST

बड़बोले बाहुबली विधायक बोगो सिंह को खानी पड़ी मुंह की, कामदेव सिंह के बेटे ने मटिहानी में हराया

- फ़ोटो

PATNA : जेडीयू के बड़बोले बाहुबली विधायक बोगो सिंह को हार का सामना करना पड़ा है. बेगूसराय जिले की मटिहानी सीट से बोगो सिंह को एलजेपी के उम्मीदवार राजकुमार सिंह ने हराया है. राजकुमार सिंह एक दौर में बेगूसराय सम्राट कहे जाने वाले कामदेव सिंह के बेटे हैं.


333 वोटों से हारे बोगो सिंह
बेगूसराय की मटिहानी से विधायक बोगो सिंह इस दफे दोतरफा लड़ाई में घिर गये थे. एलजेपी ने उनके खिलाफ राजकुमार सिंह को उतारा था तो सीपीएम के राजेंद्र प्रसाद सिंह ने भी बहुत मजबूत चुनौती दी. तीनों उम्मीदवार बेहद कम वोटों से आगे पीछे रहे. बोगो सिंह को 61031 वोट मिले लेकिन राजकुमार सिंह ने उनसे 333 वोट ज्यादा यानि 61364 वोट हासिल किया और मटिहानी सीट को जीत लिया. तीसरे नंबर पर रहे सीपीएम उम्मीदवार राजेंद्र प्रसाद सिंह को 60599 वोट मिले.


कौन है राजकुमार सिंह
एक दौर में बेगूसराय में कामदेव सिंह का साम्राज्य चलता था. तस्कर सम्राट कामदेव सिंह की तूती बेगूसराय ही नहीं बल्कि आस पास के बड़े इलाके में बोलती थी. गरीब उन्हें मसीहा मानते थे तो विरोधी माफिया. राजकुमार सिंह कामदेव सिंह के बेटे हैं और उन्हें इस दफे एलजेपी ने मटिहानी विधानसभा से चुनाव मैदान में उतारा था.


कामदेव सिंह के बारे में बताया जाता है कि वे गरीबों के मसीहा थे और तस्करी कर अवैध तरीके से धन कमाने के बाद उसे गरीबों में बांट देते थे. उनका तस्करी का जाल बिहार से लेकर नेपाल तक फैला था. कामदेव सिंह कांग्रेस के समर्थक रहे और उनके उम्मीदवार के लिए काम करते थे.


1980 में मटिहानी दियारा इलाके में उनका एनकाउंटर हुआ. हालांकि चर्चा यह भी है कि पुलिस ने जब उन्हें घेर लिया तो वे खुद हीरे की अंगूठी चाटकर गंगा में कूद गए. कामदेव सिंह कहते थे कि वह कभी भी जिंदा पुलिस के हाथ नहीं लगेंगे.