रेप की कोशिश करने वाला बदमाश नगर थाना से फरार, कंप्यूटर रूम की खिड़की तोड़कर भाग निकला

रेप की कोशिश करने वाला बदमाश नगर थाना से फरार, कंप्यूटर रूम की खिड़की तोड़कर भाग निकला

BAGHA : बिहार में महिलाओं के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस लगातार इन आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने की कोशिश में जुटी हुई है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पश्चिम चंपारण जिले से जहां रेप की कोशिश करने वाला आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. थाने के अंदर से रेपिस्ट भाग गया है.


घटना पश्चिम चंपारण जिले के बगहा इलाके की है. जहां नगर थाना के अंदर से एक रेपिस्ट भाग गया. इस घटना के बाद से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक रेप करने की कोशिश करने वाले आरोपी को अरेस्ट कर थाने के कंप्यूटर रूम में रखा गया था. जहां से आरोपी कमरे की खिड़की तोड़कर भागने में कामयाब रहा. 


इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी भागने से पुलिस के ऊपर सवाल खड़ा हो रहे हैं. हालांकि पुलिस उस शख्स को तलाशने में जुटी हुई है.