1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Fri, 24 Jan 2020 10:11:58 PM IST
- फ़ोटो
BAGHA : बिहार में महिलाओं के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर से एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसने समाज को शर्मसार कर दिया है. बगहा में एक बदमाश युवक ने एक लड़की के साथ खेत में बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात पश्चिम चंपारण जिले के बथवरिया थाना इलाके की है. जहां बनकटवा गांव में एक शख्स ने खेत से लौटने के दौरान एक बच्ची के साथ हैवानियत की. मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित लड़की ने घरवालों को बताया कि जब वह खेत से घास काटकर लौट रही थी. इस दौरान एक शख्स ने उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की आपबीती सुनने के बाद उसके परिजनों ने पुलिस में घटना की शिकायत की.
वारदात की शिकायत दर्ज होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जिला पुलिस कप्तान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फौरन आरोपी को अरेस्ट करने के लिए संबंधित थाने को कड़ा निर्देश दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.