BAGAHA: सीएए और एनआरसी के समर्थन में बगहा अनुमंडलीय मैदान में जिला बीजेपी की ओर से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संवाद कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने अल्पसंख्यक समुदाय को डराने का विपक्ष पर आरोप लगाया और कहा कि मोदी सरकार गरीबों की सबसे बड़ा मसीहा हैं. हमारा धर्म कहता है बाहर से आये लोगों को शरण दें.
नित्यानंद ने कहा- सीमा पार करने वाले को दिया जाएगा जवाब
सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में सशक्त कानून देश में बना है. 21 वी सदी में विश्व गुरु बनने की ओर भारत बढ रहा है. उन्होने कहा है कि धर्म के आधार पर देश का विभाजन हुआ है अल्पसंख्यकों को हिंदुस्तान ने हमेशा सम्मान दिया गया है. दूसरे देशों ने धर्म के आधार पर अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया गया.
राय ने कहा कि हिंदुस्तान आये लोगों को संस्कृति के अनुसार हमने सम्मान दिया. नागरिकता कानून लाकर मोदी सरकार ने न्याय दिया है. देश की सीमा में सुरक्षा बल लगे हैं. सीमा पार करने वालों को चूर चूर कर दिया जाएगा. देश की सुरक्षा को लेकर कुछ भी करने को सरकार तैयार है. नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित संवाद कार्यक्रम में नित्यानंद राय,डॉ संजय जयसवाल और राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे समेत तमाम भाजपा के विधायक और नेता शामिल हुए.