GAYA: बिहार में अपराधियों का मनोबल दिनोदिन बढ़ता ही जा रहा है। आम लोग हों या पुलिस और प्रशासन के अधिकारी हर कोई अपराधियों के निशाने पर है। ताजा मामला गया से सामने आया है, जहां जेल में बंद शातिर अपराधी ने फोन कर एसडीओ को जान से मारने की धमकी दी है। गया जेल में बंद कुख्यात विमलेश यादव ने टिकारी एसडीओ को जेल से फोन कर धमकाया।
दरअसल, हत्या के मामले में गया जेल में बंद कोंच उत्तरी के जिला परिषद पति विमलेश यादव ने फोन कर टिकारी एसडीओ सुजीत कुमार को जान से मारने की धमकी दी है। एसडीओ सुजीत कुमार ने कोंच थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। पुलिस ने जान से मारने की धमकी देने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और रंगदारी मांगने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए आवेदन के मुताबिक, एसडीओ ने बताया है कि मंगलवार को वह क्षेत्र में भ्रमण के लिए निकले थे, तभी उनके मोबाइल पर कॉल आया। धमकी देने वाले शख्स ने खुद को कोंच का जिला परिषद बताया और अपशब्द बोलना शुरू कर दिया और जब एसडीओ ने विरोध किया तो बदमाश ने जान से मारने की धमकी दी।
फोन कट होने के बाद एसडीओ सुजीत कुमार ने मोबाइल नंबर की छानबीन शुरू की तो पता चला कि धमकी देने वाला विमलेश यादव कोंच उत्तरी क्षेत्र से जिला परिषध शरीफा देवी का पति है और हत्या के मामले में जेल में बंद है। विमलेश पर सिंदुआरी गांव में दो लोगों की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है।