NAWADA: बिहार में इंटर की परीक्षा हो रही है. इस दौरान कई कारनामे सामने आ रहे हैं. आज नवादा के रजौली में बड़ी बहन के बदले छोटी बहन परीक्षा दे रही थी. जिससे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पूनम के बदले परीक्षा दे रही थी पुष्णा
बताया जा रहा है कि रजौली मथुराशिनी कॉलेज में रजौली अनुमंडल पदाधिकारी को सूचना मिली थी कि अपने बहन के बदले एक लड़की परीक्षा दे रही है. सूचना मिलने के बाद युवती की जांच अनुमंडल पदाधिकारी ने शुरू की तो पूनम भारती के जगह पर पुष्पा भारती परीक्षा दे रही थी.
थाना में केस दर्ज
रजौली थाना प्रभारी सुजय विद्यार्थी ने पुष्पा भारती को गिरफ्तार कर रजौली थाना लेकर आए और केस दर्ज करने की बात कही. बताया जा रहा है कि युवती मेसकौर एरिया की रहने वाली है.बता दें कि बिहार में परीक्षा के दौरान चोरी करने वाले और दूसरे के बदले परीक्षा देने वाले कई छात्रों को गिरफ्तार किया जा चुका है. लेकिन बहन के बदले बहन की परीक्षा देने का यह अलग मामला सामने आया है.