PATNA : बाढ़ में दारोगा और मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वहीं गोली लगने से घायल जमादार की हालत गंभीर बनी हुई है. भवानी चौक से भोज खाकर लौट रहे थे सभी. जमादार समेत तीन लोगों पर फायरिंग की गई. जिसमें मुखिया और दारोगा कीअस्पताल ले जाने के क्रम में ही मौत हो गई. वहीं घायल जमादार को गंभीर हालत में अनुमंडल अस्पताल भर्ती कराया गया है. अपराधी फायरिंग कर तुरंत फरार हो गये.
मिली जानकारी के अनुसार घटना बीती देर रात की है. मुखिया और पंडारक थाना के एएसआई राजेश कुमार और एक अन्य ग्रामीण शादी समारोह से लौट रहे थे. तीन की संख्या में अपराधी पहले ही घात लगाये बैठे थे. उनके निकलते ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. और मौके से फरार हो गये.
फायरिंग में तीनों घायल हो गये. उसके बाद उन्हें आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. दारोगा और मुखिया की रास्ते में ही मौत हो गई जबकि अन्य एक ग्रामीण का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है.
मामले को चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है. 26 नवम्बर को ही में पंडारक पूर्वी में पंचायत चुनाव में मुखिया बने थे. घटना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. और घटना की तफ्तीश में जुट गई. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.