बढ़ गई टेंशन : कोरोना पॉजिटिव होने के बाद फरार हुए दो मरीज , अब ढूंढने में जुटा स्वास्थ्य विभाग

बढ़ गई टेंशन : कोरोना पॉजिटिव होने के बाद फरार हुए दो  मरीज , अब ढूंढने में जुटा स्वास्थ्य विभाग

KHAGARIA : देश समेत बिहार में एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है। राज्य के अंदर पिछले कुछ दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।  वहीं, दूसरी तरफ राज्य में बढ़ते संक्रमण दर को लेकर राज्य सरकार काफी अलर्ट हो गई है। इसके साथ ही जांच का दायरा भी बढ़ाया गया है। इस बीच अब जो मामला सामने आया है। उसके मुताबिक़ खगड़िया में एकसाथ कोरोना के दो संक्रमित मरीज पाए गए है और सबसे बड़ी बात है ये दोनों स्वास्थ्य विभाग की पकड़ से फरार हो गए हैं। जिसके बाद इसकी तलाशी को लेकर पूरा स्वास्थ्य महकमा जुटा हुआ है। 


दरअसल, खगड़िया में कोरोना केस ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। जिले में शनिवार को दो और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। हालांकि, ये दोनों कोरोना रिपोर्ट आने के बाद घर से फरार हो गए हैं। ये दोनों मरीज जिले के चौथम प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नीरपुर पंचायत के बताए जा रहे हैं। इससे पहले बुधवार को सदर अस्पताल में एक मरीज कोरोना संक्रमित मिला था। ये मरीज भी खगड़िया जिला का रहने वाला है। इन दोनों को पॉजिटिव होने के बाद घर पर ही आइशोलेट रहने को कहा गया था। लेकिन, अब ये दोनों फरार बताए जा रहे हैं। 


बताया जा रहा है कि, इन दोनों का सैंपल लेकर इसे आरटीपीसीआर जांच के लिए भेज दिया गया था। रिपोर्ट आने के बाद ये दोनों संक्रमित पाए गए। अब रिपोर्ट आने के बाद ये लोग घर से गायब हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम उन्हें खोजने में लगी हुई है। संबंधित मरीज के परिजनों की भी जांच की जा रही है। दोनों मरीजों को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। दोनों मरीज बाहर से लौटे हैं।


आपको बताते चलें कि, राज्य में शनिवार को 20 नए कोरोना संक्रमित मिले। इसमें सबसे अधिक नौ कोरोना पॉजिटिव पटना जिले में पाए गए हैं। इसके अलावा गया जिले में चार, रोहतास में दो, बेगूसराय, औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण, सहरसा और सिवान जिले में एक-एक नए पाजिटिव मिले हैं। वहीं, गया में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई। इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि बिहार में कोरोना की वैक्सीन खत्म हो गई है। केंद्र सरकार से टीका की मांग की गई है।