नेपाल से लाई जा रही 12 किलो चरस बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार पूर्णिया का GD.गोयनका पब्लिक स्कूल हर कसौटी पर खरा उतरा, निरीक्षण टीम ने की सराहना "रस्सी जल जाई लेकिन ऐंठन ना जाए"..बंगला खाली करने को लेकर आरजेडी के विरोध पर गिरिराज सिंह ने कसा तंज रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र नाथ वर्मा के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की नकदी-ज्वेलरी बरामद IAS संजीव हंस के करीबी ठेकेदार रिशुश्री पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 9 ठिकानों पर रेड में 33 लाख कैश बरामद बिहार की 10 लाख महिलाओं को इस दिन मिलेंगे 10-10 हजार रुपये, बाकी लाभार्थियों को कब आएगा पैसा जानिये? PATNA: श्वेत कान्ति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन की जयंती, राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाया गया BIHAR: आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व सांसद अजय निषाद आरोप मुक्त, MP-MLA कोर्ट से 6 साल बाद मिली बड़ी राहत BIHAR: PACS की मांग पर सरकार का सकारात्मक रुख, ब्याज-मुक्त अवधि 2 से 6 माह करने पर विचार एक्शन में BJP विधायक: मिड डे मील में गड़बड़ी को लेकर प्रधानाध्यापक की लगाई फटकार, कहा..मैं भी इसी समाज से आता हूं, बख्शूंगा नहीं
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 31 Jul 2024 03:38:45 PM IST
- फ़ोटो
KISHANGANJ : बिहार में अपराधियों का हौसला काफी बुलंद। राज्य के हर दिन रात तो दूर दिन में ही सरेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसके बाबजूद इन अपराधियों पर लगाम लगाने में पुलिस उतनी सफल नहीं हो पा रही है। जितनी उससे उम्मीद की जाती रही है। ऐसे में अब एक ताजा मामला किशनगंज से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बड़े भाई ने छोटे को मौत के घाट उतार दिया है। यहां पुरानी खुन्नस में दोनों का खून उबल रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार, किशनगंज के दिघलबैंक थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहामारी देवी प्रसाद टोला वार्ड संख्या 2 में दो सगे भाइयों के बीच में आपसी विवाद को मारपीट हुई। जिसमें बरत लाल सिंह के बड़े बेटे नंदी प्रसाद सिंह ने अपने छोटे भाई आनंदी प्रसाद सिंह के सर पर दबिया के मोटे वाले हिस्से से वार कर दिया। इस हमले में छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में चीख पुकार मच गया। लोगों की भारी भीड़ जमा होने लगी.परिजन जख्मी आनंदी प्रसाद को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पू ले गये। जहां डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुमेश कुमार सिंह,कोडोबाड़ी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। वहीं हत्यारोपित नंदी प्रसाद सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
घटना स्थल से हत्या में प्रयोग किए जाने वाले हथियार को जप्त किया गया। वहीं घटना स्थल को बैरिकेडिंग करते हुए फॉरेंसिक जांच के लिए सुरक्षित कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दोनों सगे भाइयों के बीच में जमीन को लेकर आपसी विवाद चल रहा था. घटना भी उसी विवादित जमीन पर हुआ है. जहां छोटे भाई आनंदी प्रसाद की हत्या की गई है।