पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
KISHANGANJ : बिहार में अपराधियों का हौसला काफी बुलंद। राज्य के हर दिन रात तो दूर दिन में ही सरेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसके बाबजूद इन अपराधियों पर लगाम लगाने में पुलिस उतनी सफल नहीं हो पा रही है। जितनी उससे उम्मीद की जाती रही है। ऐसे में अब एक ताजा मामला किशनगंज से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बड़े भाई ने छोटे को मौत के घाट उतार दिया है। यहां पुरानी खुन्नस में दोनों का खून उबल रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार, किशनगंज के दिघलबैंक थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहामारी देवी प्रसाद टोला वार्ड संख्या 2 में दो सगे भाइयों के बीच में आपसी विवाद को मारपीट हुई। जिसमें बरत लाल सिंह के बड़े बेटे नंदी प्रसाद सिंह ने अपने छोटे भाई आनंदी प्रसाद सिंह के सर पर दबिया के मोटे वाले हिस्से से वार कर दिया। इस हमले में छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में चीख पुकार मच गया। लोगों की भारी भीड़ जमा होने लगी.परिजन जख्मी आनंदी प्रसाद को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पू ले गये। जहां डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुमेश कुमार सिंह,कोडोबाड़ी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। वहीं हत्यारोपित नंदी प्रसाद सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
घटना स्थल से हत्या में प्रयोग किए जाने वाले हथियार को जप्त किया गया। वहीं घटना स्थल को बैरिकेडिंग करते हुए फॉरेंसिक जांच के लिए सुरक्षित कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दोनों सगे भाइयों के बीच में जमीन को लेकर आपसी विवाद चल रहा था. घटना भी उसी विवादित जमीन पर हुआ है. जहां छोटे भाई आनंदी प्रसाद की हत्या की गई है।