PATNA : आज साल का पहला दिन है और आज से कोरोना की नई लड़ाई को लेकर नई शुरुआत हो रही है. बता दें देश में 15 से 18 साल तक के बच्चों के वैक्सीन के लिए आज से साइट खुल जाएगी. बच्चों के वैक्सीनेशन की तैयारी को लेकर CM नीतीश ने हेल्थ डिपार्टमेंट के ऑफिसर के साथ हाई लेवल बैठक की है. जसमें 3 जनवरी से होने वाले बच्चों के क्सीनेशन की साइट से लेकर कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने पर बात की गई है.
बता दें एक जनवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए कोविन पोर्टल पर 15 से 18 साल के बच्चों के लिए विंडो खुल जाएगा. जहां देश में 15 से 18 साल के 7 करोड़ 40 लाख 57 हजार बच्चों के लिए रजिस्ट्रेशन होगा और वहीं बिहार में 83 लाख 46 हजार बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. वहीं इसके लिए रजिस्ट्रेशन का दो ऑप्शन रखा गया है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहना है कि जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाते हैं. उनके लिए वॉक रजिस्ट्रेशन यानि टीका केंद्र पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है. ऐसे बच्चों को ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीनेशन कर दिया जाएगा.