NAWADA: 15 साल के लड़के ने द्वारा एक बच्ची के साथ रेप करने का मामला सामने आया है. लड़के ने धोखे में रखकर बच्ची को घर बुलाया और इस घटना को अंजाम दिया. यह घटना रजौली थाना क्षेत्र की है.
आरोपी लड़का बच्ची के घर पहुंचा और जाकर कहा कि बगल वाली दादी आग मांग रही है. चंदू के कहने पर नाबालिग गोइठा पर आग देने गई. इस दौरान ही आरोपी ने बच्ची के साथ इस घटना को अंजाम दिया. जब बच्ची शोर करने लगी तो एक महिला पहुंची. इस दौरान वह फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे.
पहले पंचायती कर मामले को निपटाने की हुई कोशिश
पहले तो पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र प्रसाद यादव ने गांव में ही पंचायत कर मामले को निपटाने की कोशिश की . लेकिन काफी कोशिशों के बाद गांव में मामले को सुलझाया नहीं जा सका. जिसके बाद बच्ची के माता-पिता थाने पहुंचे. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी के निर्देश पर नाबालिग और उसके परिजनों को पुलिस के साथ फर्द बयान के लिए महिला थाना नवादा ले जाया गया.