बार-बार कर रहे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन तो हो जाए सावधान, परिवहन विभाग रद्द कर देगा ड्राइविंग लाइसेंस

बार-बार कर रहे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन तो हो जाए सावधान, परिवहन विभाग रद्द कर देगा ड्राइविंग लाइसेंस

PATNA : बिहार में अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की तैयारी की जा रही है। परिवहन विभाग ने अब यह तय किया है कि अगर कोई भी व्यक्ति लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहा है तो फिर उसका ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा। वह भविष्य में फिर वाहन चलाने के लिए अयोग्य घोषित कर दिए जाएंगे।


दरअसल, सूबे के सभी जिलों में ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों के खिलाफ तकनीक के माध्यम से कड़ाई की तैयारी परिवहन विभाग कर रहा है। ऐसे में अब अगर कोई बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा इस पर भी अगर उसे व्यक्ति में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता नहीं आई तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। इसका यह नई मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसको लेकर परिवहन विभाग के आयुक्त भी कार्तिकेय धनजी ने सभी जिलों के डीटीओ, एमवीआई और ईएसआई को कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किया है।


ट्रैफिक विभाग से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया कि नई मशीन में यह सुविधा है कि यदि एक बार किसी का चालान ट्रैफिक रूल तोड़ने पर काटा जाता है तो फिर उसका डाटा उसमें सेव कर लिया जाता है। ऐसे में दोबारा जब वही व्यक्ति रूल तोड़ते हुए पकड़ा जाएगा तो मशीन द्वारा नियम तोड़ने वालों की पहचान कर लेती है और उसी डाटा का इस्तेमाल कर अब परिवहन विभाग के पदाधिकारी जांच के दौरान ऐसे लोगों को चिन्हित करेंगे जो लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इसके बाद उनका ड्राइविंग लाइसेंस कुछ दिनों तक सस्पेंड कर दिया जाएगा लेकिन उसके बावजूद नगर में सुधार नहीं आई तो फिर उनका ड्राइविंग लाइसेंस हमेशा के लिए रद्द कर दिया जाएगा।


आपको बताते चलें कि इससे पहले ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर परिवहन विभाग के तरफ से की तरफ से मैनुअल तरीके से चालान काटा जाता था। इसमें से या पता न लगाना बेहद मुश्किल हो जाता था कि सामने वाले शख्स ने कितने बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है। लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत ऐसे लोगों को की मुश्किलें बढ़ जाएगी जो लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं ऐसे में यदि वह अभी सतर्कता नहीं बढ़ाते हैं तो फिर उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा और उन्हें आगे काफी परेशानी उठानी पड़ेगी।