ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025 : अब QR कोड से मिलेगी बूथ की पूरी जानकारी, चुनाव आयोग की नई सुविधा से वोटर्स को मिलेगी राहत महागठबंधन का घोषणा पत्र आज होग जारी: हर परिवार को सरकारी नौकरी, महिलाओं के लिए ‘माई-बहिन मान योजना’ से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों तक के लिए बड़े वादे Bihar News: चार शिक्षक निलंबित, राजनीतिक गतिविधियों और आचार संहिता उल्लंघन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई छठ महापर्व संपन्न: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने किया पारण, सुख-समृद्धि और संतान की रक्षा की कामना लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे

बालमुकुंद फैक्ट्री के पटना, गिरिडीह समेत दर्जन भर ठिकानों में आयकर विभाग की छापेमार, आय से अधिक संपत्ति का मामला

1st Bihar Published by: Updated Wed, 30 Nov 2022 01:52:45 PM IST

बालमुकुंद फैक्ट्री के पटना, गिरिडीह समेत दर्जन भर ठिकानों में आयकर विभाग की छापेमार, आय से अधिक संपत्ति का मामला

- फ़ोटो

PATNA : बिहार की राजधानी पटना से सटे इलाके बिहटा में आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है। यह छापेमारी दो स्टील प्‍लांटों पर छापेमारी की जा रही है। यह छापेमारी बिहटा स्थित बालाजी स्टील प्लांट और बालमुकुंद टीएमटी सरिया फैक्ट्री में बुधवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। बिहटा-मनेर रोड स्थित दोनों फैक्ट्री को प्रात: करीब 5.00 बजे ही पुलिस बल के साथ आयकर विभाग की टीम ने नाकेबंदी कर प्रवेश की। छापेमारी दल दोनों फैक्ट्री के भीतर है। इसके आलावा गिरिडीह और कोलकत्ता में भी छापेमारी की जा रही है। 


इस मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आयकर टैक्स विभाग के अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि बिहटा और गिरिडीह ओरे कोलकत्ता में सरिया बनाने वाली बालमुकुंद सुपर और बालमुकुंद डायमंड के अलावा बालाजी स्टील प्लांट प्रबंधन द्वारा आय की सही जानकारी नहीं दी जाती है। जिसके बाद आज आयकर विभाग की टीम द्वारा इन जगहों पर छापेमारी की जा रही है। 


आयकर विभाग की टीम द्वारा कंपनी के सारे कार्यालय को सील कर दिया है। डर से फैक्ट्री का कोई भी कर्मचारी कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहा है। मेन गेट को बंद कर दिया गया है। इससे पत्रकारों को भी दूर रखा रखा गया है। टीम में कितने अधिकारी व कर्मी है इसकी जानकारी नहीं दी गई है। 


जानकारी के अनुसार, गीरिडीह में भी चतरो स्थित बालमुकुन्द स्टील फैक्ट्री व बरमसिया स्थित कार्यालय में की गई है। छापेमारी में पश्चिम बंगाल के अलावा दूसरे जिले की टीम है। यहां पर फैक्ट्री के गेट को बंद कर दिया गया और छानबीन की जा रही है। काफी देर तक छानबीन करने के बाद फैक्ट्री के प्रबंधक को साथ में लिया गया है और दो वाहन पर सवार होकर अधिकारी व कर्मी बरमसिया स्थित फैक्ट्री के ऑफिस पहुंचे और यहां पर कागजातों को खंगालने का काम जारी है। 


छापेमारी के दौरान आयकर के एक अधिकारी से मिली छोटी जानकारी के अनुसार  आयकर के संयुक्त आयुक्त के नेतृत्व में यह कार्रवाई हो रही है। कंपनी का कोई भी स्टाफ नहीं आया है। यह कार्रवाई पूरे दिन चलेगी। छापेमारी के बाद ही  सही आकलन कर कुछ भी बताया जा सकता है। फैक्ट्री के स्टाफ ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है।