1st Bihar Published by: Chandan Kumar Updated Mon, 09 Aug 2021 08:39:54 PM IST
- फ़ोटो
SIWAN: सीवान में दर्दनाक हादसा हुआ है। ऑटो और बाइक की सीधी टक्कर में ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इस हादसे में बाइक सवार सहित करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गये। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मैरवा थाना इलाके के श्रीनगर के रहने वाले विद्याभूषण राम अपनी ऑटो से पैसेंजर लेकर जा रहे थे। मैरवा थाना क्षेत्र के ही बरासो गांव निवासी एक परिवार ऑटो में सवार था। उत्तर प्रदेश के देवरिया स्थित मिश्रौली गांव से लौटने के क्रम में सामने से आ रही अनियंत्रित बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें टेंपो चालक विद्याभूषण राम की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि बाइक सवार सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए मैरवा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दो युवकों की नाजुक हालत को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है। गंभीर रुप से घायलों में सीवान के धनौती गांव के स्वामी नाथ महतो के पुत्र दीपक महतो और राम आशीष महतो के पुत्र मृत्युंजय महतो शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही मैरवा थाने की पुलिस और उत्तर प्रदेश के देवरिया के बनकता थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।