बिहार के जेलों में चल रही छापेमारी, औरंगाबाद के जेल में कैदी के पास मिला जिंदा कारतूस

बिहार के जेलों में चल रही छापेमारी, औरंगाबाद के जेल में कैदी के पास मिला जिंदा कारतूस

PATNA : बिहार के कई जिलों में जिला प्रशासन द्वारा सेंट्रल जेल में छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में औरंगाबाद जेल में शनिवार की सुबह छापेमारी की गयी. इस दौरान एक बंदी के पास से जिंदा कारतूस मिलने के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गयी. इसके बाद जेल के तमाम बैरक व वार्ड में गंभीरता के साथ तलाशी अभियान शुरू कर दी गयी. संभावना जतायी जा रही थी कि शायद हथियार भी जेल में पहुंचा हो, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं.


डीएम एसपी के नेतृत्व में अचानक हुई इस छापेमारी के कारण जेल में हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बलों को लगाया था. डीएम-एसपी के नेतृत्व में जेल में छापेमारी के दौरान पुलिस कर्मियों ने कैदियों के वार्डों को बारीकी से खंगाला. 


इस कार्रवाई में एक जिंदा कारतूस, एक डाइजीपाम का वायल, एक सिरिंज एक पीन, चार खैनी का चुनौटी बरामद किया गया है. कारतूस बरामदगी से संबंधित प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज की जायेगी. एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी के दौरान आर्ट गांव के जयशंकर सिंह नामक बंदी के झोले से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. 


वह आर्म्स एक्ट का आरोपित है और उसके खिलाफ मदनपुर थाना में कांड संख्या 339/21 दर्ज की गयी है. इस मामले की जांच की जा रही है कि आखिर कारतूस कैसे जेल में पहुंचा और कौन ले गया और किनकी संलिप्तता है.


बताते चलें कि कल शुक्रवार को भी सीतामढ़ी जेल में डीएम और एसपी के नेतृत्व में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. इस दौरान जेल के सेल व सभी वार्डों में सघन तलाशी ली गई. कई आपत्तिजनक सामान मिलने की सूचना है हालांकि अब तक जेल में बरामद सामानों के बारे में प्रशासन की ओर से कोई ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है. सीतामढ़ी डीएम सुनील कुमार यादव खुद इस छापेमारी का नेतृत्व कर रहे थे.