ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR election news result : 2025 जानिए बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट और सिन्हा का क्या है हाल, कौन आगे -कौन पीछे; चुनाव आयोग का क्या है आकड़ा Bihar Election Result 2025: दानापुर से रीतलाल यादव आगे, फुलवारी-शरीफ और दीघा सीटों पर मुकाबला रोमांचक; जानें Kudumba Election result 2025 : कुटुम्बा चुनाव रुझान में HAM के ललन राम आगे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम पिछड़े; खेमे में निराशा! Bihar Election Results 2025: कटिहार की 7 सीटों पर कौन आगे? हार-जीत का अंतिम परिणाम दोपहर बाद Bihar results : रुझान में NDA आगे, सम्राट चौधरी पीछे तो विजय कुमार सिन्हा आगे; जानिए बाकी मंत्रियों की सीट पर कौन-आगे कौन पीछे Bihar Election Result 2025: जानिए रुझानों में तेजस्वी का क्या है हाल, राघोपुर से कितने वोट से चल रहे आगे या हैं पीछे? मोकामा में फिर से अनंत सिंह मार रहे बाजी ! पहले राउंड की गिनती में बड़े मार्जिन से चल रहे आगे; जानिए कितने वोट आए Bihar Election Results 2025: 14 सीटों की मतगणना में शुरुआती रुझान, NDA और महागठबंधन में टक्कर; कौन कर रहा है बढ़त? जानें Bihar Election Results : चुनाव आयोग ने जारी किया आधिकारिक डाटा,शुरूआती रुझानों में NDA 19 तो महागठबंधन चार सीटों पर आगे Bihar Election Results 2025: चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा का खाता खुला, NDA को बढ़त

अतिपिछड़ा की बेटी को नीतीश ने किया अपमानित, रुपौली में बोलीं बीमा भारती..इनका तो याददाश्त ही कमजोर हो गया है

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 08 Jul 2024 05:57:17 PM IST

अतिपिछड़ा की बेटी को नीतीश ने किया अपमानित, रुपौली में बोलीं बीमा भारती..इनका तो याददाश्त ही कमजोर हो गया है

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में रुपौली विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव होने वाला है। यहां महागठबंधन और एनडीए के बीच सीधी टक्कर है। एनडीए की ओर से जेडीयू ने कलाधर मंडल तो वही महागठबंधन की तरफ से आरजेडी ने प्रत्याशी के तौर पर बीमा भारती को चुनाव के मैदान में उतारा है। चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। सोमवार को रुपौली में चुनावी जनसभा को तेजस्वी यादव ने संबोधित किया और रुपौली की जनता को राजद प्रत्याशी बीमा भारती के पक्ष में मतदान करने की अपील की। 


बता दें कि बीते 6 जुलाई को जेडीयू प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रुपौली आए थे। तब उन्होंने कलाधर मंडल के पक्ष में वोट देने की अपील की थी और बीमा भारती के बारे में कहा था कि उसे बोलने तक नहीं आता था हमने मंत्री बनाया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रुपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती पर जमकर बरसे। कहा कि 3 बार हमने विधायक बनाया। बीमा भारती को बोलने तक नहीं आता था फिर भी मंत्री बनाये लेकिन अचानक पार्टी छोड़कर सांसद बनने चली गयी और तीसरे नंबर पर आ गयी। बीमा भारती भाग के कभी इधर तो कभी उधर जाती है ऐसा करने से उसे क्या मिला?  


वही नीतीश कुमार के इस बयान पर पलटवार करते हुए बीमा भारती ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि हमने बीमा भारती को बोलने के लिए सिखाया है। जबकि हम कहते हैं उनका तो याददाश्त ही कमजोर हो चुका है। जो उनके साथ उठते बैठते हैं जरा उनसे पूछ लीजिएगा कि उन्हें नीतीश कुमार ने नहीं बल्कि रुपौली की जनता ने विधायक बनाकर सदन भेजने का काम किया है। बीमा भारती ने कहा कि नीतीश कुमार ने मुझे नहीं सिखाया है। वो इस तरह का भाषण करते है जैसे लगता है कि उनका याददाश्त ही कमजोर है। यह रुपौली की जनता भी जानती है कि उनका याददाश्त कमजोर है कि नहीं। बीमा ने कहा कि नीतीश कुमार महंगाई, बेरोजगारी और विकास की बात नहीं करते हैं। आपने अतिपिछड़ा की बेटी को प्रताड़ित और अपमानित करने का काम किया है, आपने मुझे नहीं सिखाया है,आपका तो याददाश्त ही कमजोर हो चुका है।