अटल पथ पर 40 से ज्यादा स्पीड में गाड़ी चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, रडार गन से लैस पटना पुलिस अब काटेगी चालान

अटल पथ पर 40 से ज्यादा स्पीड में गाड़ी चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, रडार गन से लैस पटना पुलिस अब काटेगी चालान

PATNA: 2 हाई स्पीड रडार गन से लैस होकर पटना ट्रैफिक पुलिस अटल पथ पर आज उतरी। तेज रफ्तार से चलने वाली गाड़ियों के खिलाफ मुहिम चलायी गयी। रडार गन की मदद से पांच सौ मीटर दूर से ही 40 KM प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड से चल रही 46 गाड़ियों से जुर्माना वसूला गया। इस दौरान पुलिस लिखी कार को भी नहीं बख्शा गया। उन्हें भी दो हजार का चालान काटा गया। आज से इस मुहिम की शुरुआत की गयी है जो हर दिन चलेगी। 


पटना के अटल पथ पर लगातार हादसे हो रहे है। बीते दिनों ही एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। जिसमें एक हाई स्पीड कार ने बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में पटना में ही पोस्टेड सेल्स टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर असीम कुमार की मौत हो गई थी। कार ने उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मारी थी। इस तरह की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है। इसी को देखते हुए पटना पुलिस ने इस अभियान की शुरुआत की है। 


ट्रैफिक इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि पटना के अटल पथ पर आज से अभियान शुरु किया गया है। इस दौरान कई हाई स्पीड  गाड़ियों को रोका गया और दो हजार रुपये का चालान काटा गया। इस दौरान कई लोगों ने इसका विरोध भी किया था। लेकिन पुलिस ने ऐसे सभी गाड़ियों का चालान काटा जो तेज गति में गाड़ी को ड्राइव कर रहे थे।