ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: PM मोदी ने बिहार चुनाव में की 14 जनसभाएं, देखिए अन्य नेताओं का रिकॉर्ड Bihar Weather: बिहार के तापमान में गिरावट जारी, इस दिन से देखने को मिलेगा ठंड का असली रूप Bihar Election 2025: आज से बंद होगा दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, 20 जिलों की 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान Tejashwi Yadav Birthday: तेजस्वी प्रसाद यादव का आज 37वां जन्म दिवस, परिवार संग मनाया जश्न; कार्यकर्ताओं के बीच काटेंगे केक दिनारा में जय कुमार सिंह के समर्थन में पहुंचे अरविंद अकेला कल्लू और अनुपमा यादव, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ गयाजी में चुनावी सभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार का मंच धंसा, सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते बचाया बाप के साथ पार्टी करने आए शख्स ने बेटी की इज्जत लूट ली, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर कर दी चढ़ाई बेलागंज में इकरा हसन की चुनावी सभा: राजद प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ के लिए मांगा वोट, तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित

ऑस्ट्रेलिया - न्यूजीलैंड के बीच टी 20 विश्व कप का फाइनल आज, टॉस पर रहेगी सबकी निगाहें

1st Bihar Published by: Updated Sun, 14 Nov 2021 02:03:46 PM IST

ऑस्ट्रेलिया - न्यूजीलैंड के बीच टी 20 विश्व कप का फाइनल आज, टॉस पर रहेगी सबकी निगाहें

- फ़ोटो

DESK: आज टी-20 विश्व कप 2021 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी. टूर्नामेंट में अजेय रही पाकिस्तान की टीम को पीटकर ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी बार फाइनल में कदम राखी है. वहीं, खिताब के लिए मजबूत दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड की टीम को धराशायी करने के बाद कीवी टीम इतिहास रचने के इरादे से फाइनल में पहुंची है।


हालांकि अगर आंकड़ों पर गौर करें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है लेकिन केन विलियमसन की टीम भी उलटफेर करने में माहिर है. साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने जिस तरह की क्रिकेट इस वर्ल्ड कप में खेली है उसको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. ऐसे में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इन दोनों टीमों के बीच जोरदार भिड़ंत होने की उम्मीद है।


आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर टूर्नामेंट के 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 10 मुकाबलों में जीत उसी टीम को मिली है जिसके कप्तान ने टॉस की बाजी मारी है. दुबई में 12 में से 11 मुकाबलों में रनों का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।


 फाइनल के प्रेशर को देखते हुए अगर ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में से कोई टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला करती है तो उसको कम से कम 180 रन का स्कोर खड़ा करना होगा. क्योंकि साल 2018 से दुबई के मैदान पर खेले गए आखिरी 20 टी-20 मैच में से 19 में जिस टीम ने भी 180 का आंकड़ा पार किया है उसकी जीत पक्की रही है. बचे एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका है।


आंकड़ों पर गौर करें तो यूएई और ओमान की धरती पर खेले जा रहे विश्व कप के 25 मैचों में से 17 में जीत उसी टीम के हाथ लगी है जिसने टॉस जीता है. मतलब तस्वीर साफ है कि दुबई में टॉस जीतो यानी मैच जीतो और वहीं फाइनल को देखते हुए कहा जा सकता है कि टॉस जीतो मतलब खिताब जीतो. हालाँकि अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम खिताब जीतने में कामयाब हो पाती है.