आशुतोष शाही हत्याकांड मामला: राजधानी में इलाज के दौरान तीसरे बॉडीगार्ड की मौत, CID कर रही पूरे मामले की जांच

आशुतोष शाही हत्याकांड मामला: राजधानी में इलाज के दौरान तीसरे बॉडीगार्ड की मौत, CID कर रही पूरे मामले की जांच

MUZAFFARPUR : 20 जुलाई की रात मुजफ्फरपुर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही समेत 5 लोगों पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी जिसमें आशुतोष शाही और उनके निजी गार्ड समेत मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि उनके दो बॉडीगार्ड का इलाज राजधानी पटना चल रहा था। इसके बाद अब जो खबर निकल कर सामने आई है उसके मुताबिक उनके 18 बॉडीगार्ड की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई है। मतलब अबतक इस गोलीकांड मामले में चार लोगों की मौत हो चुकी है।


दरअसल,  आशुतोष शाही नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी हाई स्कूल चंदवारा के पास एक वकील के घर पर थे तभी कुछ अपराधी वकील के घर घुस गए और आशुतोष शाही समेत पांच लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिससे मौके पर ही आशुतोष शाही समेत दो लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद अब इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हुई है। आशुतोष शाही के दो बॉडीगार्ड निजामुद्दीन और राहुल की पहले ही मौत हो गई है। वहीं तीसरी बॉडीगार्ड ओंकार और वकील डॉलर का पटना के अस्पताल में 22 जुलाई से इलाज चल रहा था। जहां ओंकार की मौत हो गई।


बताया जा रहा है कि,  ओंकार काफी दिनों से प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही के अंगरक्षक होने केउनके काफी करीब हो गया था। पुलिस भी ओंकार से पूछताछ करना चाहती थी। लेकिन उसकी तबीयत नासाज रहने के कारण पुलिस पूछताछ नहीं कर पाई। पुलिस उसके ठीक होने का इंतजार कर रही थी। लेकिन, अब इसकी भी मौत हो गई। ऐसे में पुलिस जो इस मामले में ओंकार से कई राज जानना चाहती थी, वह उसके सीने में दफ्न हो गए। अब पुलिस तीनों गार्ड के मोबाइल का सीडीआर निकलवा रही है। साथ साथ तीनों के मोबाइल का वैज्ञानिक तरीके से भी जांच चल रही है। अपराधी इसी ओंकार का मोबाइल ले कर भागे थे। 


इधर, मुजफ्फरपुर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड मामले की जांच अब सीआईडी करेगी। इसके लिए जिला पुलिस और तिरहुत रेंज के आईजी पंकज सिन्हा ने अनुसंशा किया था। जिसके बाद ये मामला सीआईडी को सौप दिया गया है। सोमवार को सीआईडी की टीम जिले के नगर थाना पहुंची। केस के आईओ से सारी जानकारियां ली। कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी गंभीरता के साथ चर्चा हुई। उसके बाद टीम मामले की जांच में जुट गई है।