गणतंत्र दिवस को लेकर हाई अलर्ट के बीच असम में ब्लास्ट, 2 धमाकों से अफरातफरी

गणतंत्र दिवस को लेकर हाई अलर्ट के बीच असम में ब्लास्ट, 2 धमाकों से अफरातफरी

GUWAHATI : इस वक्त की बड़ी खबर असम से आ रही है जहां गणतंत्र दिवस पर हाई अलर्ट के बावजूद दो जगहों पर धमाके हुए हैं। असम के दो जिलों डिब्रूगढ़ और चराईदेव में यह धमाके हुए हैं। हालांकि इन धमाकों में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। 

गणतंत्र दिवस के दिन सुबह सवेरे यह दोनों ब्लास्ट हुए हैं। डिब्रुगढ़ के ग्राहम बाजार से गुजरने वाली एनएच 57 के पास एक दुकान में ब्लास्ट हुआ है जबकि चराईदेव जिले के सोनारी में ब्लास्ट की दूसरी घटना हुई है। ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां जांच के लिए मौके पर पहुंच गई हैं। 

असम में हालात लगातार हाई अलर्ट के बने हुए हैं। चराईदेव जिले में हफ्ते भर के अंदर ब्लास्ट की यह दूसरी घटना है। एनआरसी को लेकर असम में हिंसा का दौर शुरू हुआ था जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां एलॉट पर हैं।