1st Bihar Published by: Updated Wed, 03 Aug 2022 07:47:39 PM IST
- फ़ोटो
ARWAL : बिहार में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। ताजा मामला अरवल जिले से सामने आया है, यहां घर से ट्यूशन के लिए निकली एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना हुई है। गैंगरेप की घटना को तीन युवकों ने अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया है जबकि तीसरा अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक अरवल में कोचिंग के लिए घर से निकली एक नाबालिग छात्रा को तीन युवकों ने निशाना बनाया। ट्यूशन के लिए छात्रा घर से निकली थी तभी सरेन गांव के पास तीन युवकों ने उसे पकड़ लिया। जबरन खींचकर झाड़ियों में ले गए और फिर नाबालिग छात्रा के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों वहां से फरार हो गए।
बाद में गैंगरेप पीड़िता खुद ही किसी तरह थाने पहुंची और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर केस दर्ज किया और इसके बाद आरोपियों की पहचान करते हुए दो को अरेस्ट भी कर लिया जबकि तीसरा आरोपी अभी भी फरार है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तीसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके बाद न्यायिक प्रक्रिया भी जल्द पूरी कराई जाएगी।