अरुण कुमार झा पटना हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त किये गये

1st Bihar Published by: Updated Fri, 10 Dec 2021 08:28:02 AM IST

अरुण कुमार झा पटना हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त किये गये

- फ़ोटो

PATNA : चीफ जस्टिस संजय करोल ने हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (अपॉइंटमेंट) अरुण कुमार झा को पटना हाई कोर्ट का रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त किया है. इनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने की तिथि से प्रभावी होगा.

इस बात की जानकारी चीफ जस्टिस के आदेशानुसार पटना हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (प्रशासन) द्वारा जारी की गई है. इस बात की जानकारी राज्य सरकार को भी दे दी गई है. हाईकोर्ट प्रशासन की तरफ से भेजी गई अधिसूचना की जानकारी बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव, राज्य सरकार के विधि विभाग के सचिव, पटना हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार (विजिलेंस) समेत अन्य को भेजी गई है.

आपको बता दें कि पटना हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल रहे जनरल नवनीत कुमार पाण्डेय को हाल ही में पटना हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया है जिसके बाद से यह पद खाली था. जिस पर अब चीफ जस्टिस ने अरुण कुमार झा को नया रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त किया था.