आरा सदर अस्पताल के ड्रेसिंग रूम में लगी आग, मची अफरा-तफरी

आरा सदर अस्पताल के ड्रेसिंग रूम में लगी आग, मची अफरा-तफरी

ARRAH: आरा सदर अस्पताल के ड्रेसिंग रूम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। 


आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के आरा सदर अस्पताल परिसर के पुराने ओपीडी भवन स्थित ड्रेसिंग रूम में अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने के कारण ड्रेसिंग रूम में रखे गये कॉर्टन और पूरा सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। वहीं घटना की सूचना पाकर सिविल सर्जन डॉ.शिवेंद्र कुमार सिन्हा,उपाधीक्षक डॉ.अरुण कुमार एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी सदर अस्पताल पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। 


सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां आरा सदर अस्पताल पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम के तत्परता से काम करने के कारण आग को बुझाया गया। इधर सिविल सर्जन डॉ.शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि ओपीडी भवन में आग नहीं लगी है। ओपीडी भवन में एक पुराना ड्रेसिंग रूम था जो बंद था। उसी में बिजली के तार के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई है। उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों की तत्परता से कोई खास नुकसान नहीं हुआ।