Arrah Crime News: वार्ड पार्षद के पति और ससुर की पिटाई का वीडियो वायरल, गली में ठेला ले जाने को लेकर बवाल

Arrah Crime News: वार्ड पार्षद के पति और ससुर की पिटाई का वीडियो वायरल, गली में ठेला ले जाने को लेकर बवाल

ARRAH: आरा के कोइलवर नगर पंचायत के वार्ड 11 की पार्षद गुड्डी बानो के पति और ससुर को पड़ोसी ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। लाठी डंडे से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। गली से ठेला ले जाने को लेकर भारी बवाल हुआ।


वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स लाठी-डंडे से बेरहमी से पीट रहा है। घायलों को परिजन कोईलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गए जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल दोनों को रेफर कर दिया। इस घटना को लेकर वार्ड पार्षद ने कोईलवर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। 


मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह साढ़े दस बजे के करीब पार्षद गुड्डी बानो के पति मो. मुन्ना अज़ीज़ अंसारी गली से ठेला लेकर अपने घर की ओर जा रहे थे तभी उसी मुहल्ले के कुछ लोग अपने घर के सामने से ठेला नहीं ले जाने की नसीहत देते हुए गाली गलौज की। बात इतनी बढ़ गयी की लाठी-डंडे से पिटाई की गयी। मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसकी पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता।